मध्यप्रदेश
श्रद्धालुओं से भरी जीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर बस से टकराई, 6 श्रद्धालुओं की मौत

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जहां एक बस और जीप में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में जीप में सवार छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना सिहोरा के निकट घटी। बताया जा रहा है कि जीप में सवार सभी श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के बाद कर्नाटक लौट रहे थे। घटना के दौरान सिहोरा के पास जीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए गलत साइड में चली गई और बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार टुकड़े-टुकड़े हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों का उपचार जारी है।