जीतू पटवारी जायेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव के घर और व्यक्त करेंगे संवेदना
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार को उज्जैन सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर उनके घर संवेदना व्यक्त करने के लिए जायेंगे। उनके पिता के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी और कांग्रेस नेताओं का सीएम हाउस उज्जैन पहुंचने का सिलसिला जारी है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी उज्जैन में विभिन्न स्थानों पर जाकर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता स्वर्गीय पूनम चंद यादव के आवास पर भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी कल दिनांक 6 सितंबर 2024 को उज्जैन दौरे पर रहेंगे। pic.twitter.com/iKSrLHw2yo
— MP Congress (@INCMP) September 5, 2024
इसके बाद कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित शर्मा का निधन पर उनके घर पर जायेंगे और बैठेंगे। इसी तरह कांग्रेस नेता हेमंत जौहरी के पिता के निधन के बाद उनके घर पहुंचेंगे। वहीं कांग्रेस नेता सोनू शर्मा के घर जाकर उनकी मां का हालचाल लेंगे। ऐसे में वह शोक संवेदना व्यक्त करने और कांग्रेस नेताओं के परिवारों से मिलने के लिए कई जगहों पर जाएंगे। इसके बाद हम इंदौर के लिए रवाना होंगे।