बेटे के सामने पत्रकार की गोली मारकर हत्या, कांग्रेस बोली सरकार पर हमला
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में तीन बाइक सवारों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। 35 वर्षीय पत्रकार सलमान की कथित तौर पर रात 9 बजे हत्या कर दी गई। पत्रकार की उसके मासूम बेटे के सामने हत्या कर दी गई। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना पुरानी दुश्मनी के कारण हुई है।
वहीं थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल और अन्य दुकानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं। पिछले साल 9 फरवरी 2023 को आपसी दुश्मनी के चलते 5 बदमाशों ने सलमान पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया था। उसे गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मृत सलमान खान (35) अपने मासूम बेटे के साथ थे। डॉ. मोहन यादव, बेलगाम अपराध और बेखौफ अपराधी अब पत्रकारों को भी निशाना बना रहे हैं। मध्य प्रदेश के सबसे असफल गृह मंत्री के रूप में आपका अपराधी” मौन अब सिस्टम को सख्त करो या कदम उठाओ नीचे।”