Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया नोटिस!

Kangana Ranaut: किसानों का अपमान करने के आरोप में आगरा में दर्ज मामले में एमपी/विधान कोर्ट ने अभिनेत्री Kangana Ranaut को नोटिस जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, कंगना 28 नवंबर को आगरा कोर्ट में पेश होंगी। वकील रामशंकर शर्मा ने एमपी/एमएलए कोर्ट में केस दाखिल किया। इसके बाद कंगना को नोटिस दिया गया।

रमाशंकर शर्मा राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। मामले की सुनवाई 28 नवंबर को होनी है। हम आपको बता दें कि ये केस Kangana Ranaut के किसान आंदोलन और महात्मा गांधी पर दिए गए बयान को लेकर दर्ज किया गया था। मामला स्पेशल कोर्ट एमपी/एमएलए जज अनुज की अदालत में दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि एमएसपी को लेकर लाखों किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए थे। कंगना पर किसानों को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है। अब इस मामले में उन्हें 28 तारीख को कोर्ट में पेश होना है।

Exit mobile version