Kangana Ranaut : बीजेपी सांसद से एक्ट्रेस बनीं कंगना रनौत लगातार अपने बयानों को लेकर मुसीबत में हैं। ऐसे ही विवादित बयान के लिए जबलपुर कोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजा है। इस मामले में कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है। अब मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर को होगी। शिकायतकर्ता वकील अमित साहू ने कहा कि कंगना के बयान से न सिर्फ स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान हुआ है बल्कि हर भारतीय को ठेस पहुंची है। उन्होंने आगे कहा कि उनका बयान देश की आजादी के आंदोलन में योगदान देने वाले अमर योद्धाओं का अपमान है।
अमित साहू ने क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा, ‘उनका बयान निंदनीय है और हमें इस पर बहुत बुरा लग रहा है। भारत की आजादी के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी, तब जाकर हमें अंग्रेजों के खिलाफ आजादी मिली। हमने इसकी शिकायत की और मामला कोर्ट में पेश किया। जिस पर सुनवाई के बाद माननीय न्यायालय ने अभिनेत्री कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर को है।
जाने कंगना रनौत ने कहा था
बता दें कि कंगना ने साल 2021 में कहा था कि 1947 में भारत को मिली आजादी, आजादी नहीं भीख थी। असली आजादी तो 2014 में मिली है। उनके इस बयान पर जमकर बवाल मचा था, जहां सभी वर्ग के लोगों के रिएक्शन सामने आए थे। कई राज्यों में उनके बयान के खिलाफ केस भी दर्ज करवाए गए थे।