Ladali Bahna Yojana: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के खाते में भेजी चौथी ₹1000 किस्त!
Ladali Bahna Yojana: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के खाते में भेजी चौथी ₹1000 किस्त!
मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से मध्य प्रदेश की 1.31 करोड लाडली बहनों के खाते में 1269 करोड रुपए की राशि भेज दी है सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की लाडली बहनों को इस बार ₹1000 ही मिलेगा वहीं अक्टूबर माह से लाडली बहनों को 1250 रुपए दिए जाएंगे।
https://prathamnyaynews.com/crime-news/31237/
वही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की लाडली बहनों को आगे चलकर हम ₹3000 महीना तक देंगे उन्होंने कहा है जैसे ही मेरे पास पैसे का बजट होता है वैसे-वैसे किस्त के पैसे में बढ़ोतरी होती जाएगी उन्होंने कहा कि अगले माह से 1250 आएगा मैं उसके बाद₹1500 आएगा ऐसे ही चलते-चलते ₹3000 तक मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्वालियर से सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों को 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' अंतर्गत ₹1269 करोड़ की राशि का अंतरण#शिवराज_की_लाड़लियां https://t.co/i4N5kMO5Nf
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 10, 2023