Ladali Bahna Yojna: धनतेरस से पहले 1.30 करोड़ लाडली बहनों के घर पर हुई धनवर्षा खाते में आए ₹1596 करोड़!

Ladali Bahna Yojna: धनतेरस से पहले 1.30 करोड़ लाडली बहनों के घर पर हुई धनवर्षा खाते में आए ₹1596 करोड़!
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव और धनतेरस से पहले सीएम शिवराज सिंह ने अपनी 1.31 करोड़ लाडली बहनों को तोहफा दे दिया है महिला बाल विकास विभाग ने छठी किस्त के 1250 रुपए जारी किए हैं इस दौरान 1596 करोड़ रुपए बहनों के खाते में पहुंचे।
https://prathamnyaynews.com/business/33279/
अब अगले माह ट्रांसफर होने वाली राशि के लिए नई सरकार फैसला करेगी वहीं सीएम शिवराज सिंह ने कहा राशि के जलने वाले जला करें, मैं किसी भी कीमत पर अपना संकल्प पूरा करके रहूंगा।
किस्त जारी होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर ट्वीट कर बहनों को बधाई दी उन्होंने लिखा घर की महिलाओं के हाथ में लक्ष्मी जी विराजती हैं मां अन्नपूर्णा का वास होता है वो छोटी-छोटी बचत करती हैं और जब ज़रूरत पड़ती है तो वो गर्व से कहती हैं।
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/33276/
कि चिंता मत करो, मेरे पास पैसे हैं उन्होंने कहा यही लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य था कि मेरी बहनों का आत्मविश्वास बना रहे वो गर्व से कहें मैं मदद करती हूं।
सीएम शिवराज ने कहा कि, बहनों की खुशियां ही मेरे लिए सब कुछ हैं उन्होंने कहा कि भाई होने के नाते मैंने अपनी बहनों को समृध्द और सशक्त बनाने का संकल्प लिया था और उसे पूरा कर रहा हूं।
अब जलने वाले जला करें मैं किसी भी कीमत पर अपना संकल्प पूर्ण करके रहूंगा उन्होंने कहा ‘लाड़ली बहना योजना’ बहनों की जिंदगी।