Ladli Bahna Yojana : हड़ताल पर आंगनवाड़ी कायकर्ता, प्रभावित हो रही योजना

सीएम लाड़ली बहन योजना के लाभ लेने के लिए आज से फार्म भरवाने के लिए क्षेत्रो में शिविर का आयोजन किया जा रहा। वहीं मौके पर E KYC करवाई जा सकेगी और इसके के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा । 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जा सकते हैं।
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,Ladali Bahana Yojana के लिए ना हो परेशान लगाए जाएंगे शिविर दलालों से रहे सतर्क!
खबरों की माने तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार हड़ताल की जा रही हैं। वही 15 मार्च से अब तक हड़ताल पर है। हड़ताल के वजह से योजना प्रभावित हो रही । महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा संघ के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक पिछले 30 सालों से वेतन को लेकर आवाज उठा रहे , लेकिन उनकी एक नहीं सुनी जा रही है। जिसके वजह से अब वह हड़ताल का सहारा ले रहे हैं।
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,LPG Price March : लो फिर हो गया सस्ता LPG Cylinder अब सिर्फ इतने में मिलेगा
पर इसमें लाड़ली बहन योजना प्रभावित हो रही है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और परियोजना अधिकारी के कार्यकाल में E-kyc का काम किया जाना है एवम अब तक कई लोगों की KYC पूरी नहीं हुई, MP ऑनलाइन वाले भी कम पैसों में KYC करने को तैयार नहीं है। जो लोग मुफ्त में KYC करवाना चाहते हैं उन्हें शिविर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मदत से करवाना होगी। लेकिन ये सुविधा प्रभावित हो रही हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष भेरुलाल शिरौले का मत है की वह सभी लोग लगातार लंबित वेतन विसंगति को लेकर आवाज उठा रहे हैं, और मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए भी कई बार उन्होंने निवेदन किया लेकिन अब तक उसे स्वीकृति नहीं दी गई। ऐसे में सभी कार्यकर्त्ता निराश है।
सोशल मीडिया पर भी मामले को लेकर संघर्ष किया जा रही हैं। सभी की कुछ मांगें हैं। वह चाहते हैं कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका को नियमित कर दिया जाए। साथ ही उन्हें न्यूनतम वेतन दिया जाएगा। अगर किसी की मृत्यु होती है तो उसे 5 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि देनी चाहिए, वहीं मिनी कार्यकर्त्ता को 3 लाख तक की राशि दी जानी चाहिए। इसके अलावा उन्हें ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाए। इसके अलावा भी उनकी कई मांगे है। लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही हैं।