Ladli Bahna Yojana: लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि!

Ladli Bahna Yojana 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में लाड़ली बहना योजना को संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली बहनों को गारमेंट्स सेक्टर में काम करने पर 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक लाख दीदीयां लखपति बन गईं। साथ ही, लाड़ली बहनों की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।
बजट में लाडली बहनों के लिए 18,669 करोड़ रुपये प्रस्तावित
आपको बता दें कि लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 1,250 रुपये मिलते हैं। जब यह योजना शुरू की गई थी, तो सरकार ने वादा किया था कि 1,000 रुपये की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी।
बुधवार को अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि लाडली बहना योजना को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। इस पेंशन से महिलाएं लाभान्वित हो सकेंगी। बहनों को भविष्य में वित्तीय सुरक्षा प्राप्त होगी। मोहन सरकार ने इस बार अपने बजट में लाडली बहनों के लिए 18,669 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा है। मध्यप्रदेश में पंजीकृत लाड़ली बहनों की संख्या 1.27 करोड़ है।