मध्यप्रदेश

Ladli Behna Yojana : अब रविवार को भी लाड़ली बहना योजना का होगा ऑनलाइन आवेदन

Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए पंजीयन 30 अप्रैल के अवकाश के बाद भी जारी रहेगा। अनंतिम सूची 1 मई को प्रकाशित की जाएगी। प्रोजेक्ट में गड़बड़ी करने वाले किसी भी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में परियोजना की समीक्षा करते हुए यह बात कही। बैठक में वर्चुअल रूप से जनप्रतिनिधि व कलेक्टर शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना में आवेदन पत्र भरकर पंजीयन, ई-केवाईसी एवं सूची तैयार करने का कार्य ईमानदारी से किया जाये। इस योजना से पहले कियोस्क संचालकों द्वारा ई-केवाईसी कार्य के लिए पैसे मांगने की शिकायतें मिल रही थीं। जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद अब ऐसी शिकायतें बंद हो गई हैं। उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बैंकों से समन्वय स्थापित करने के लिये जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठकें करें।

प्रज्ञा रथ एवं अन्य माध्यमों से इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए। पंजीयन के बाद ईमानदारी से जांच कर लें कि कहीं झूठी आपत्तियां दर्ज तो नहीं हो रही हैं। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शिकायतकर्ता का नाम और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य किया गया है, ताकि किसी को परेशानी न हो। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button