रीवा में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई: वार्ड 43 की सड़क से हटाए 12 अवैध ढांचे, रास्ता खुला
रीवा नगर निगम ने वार्ड 43 में अतिक्रमण हटाकर सड़क निर्माण का रास्ता साफ किया। 12 अवैध ढांचों पर चला बुलडोज़र, कार्रवाई आयुक्त डॉ. सोनवणे के निर्देश पर हुई।

रीवा नगर निगम ने गुरुवार को वार्ड 43 में बुलडोज़र चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख दिखाया। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर चले अभियान में एक कच्चे मकान को पूरी तरह और 11 अन्य मकानों के छज्जे, बाउंड्री-वॉल, शौचालय तथा पिलर गिरा दिए गए। यह पूरा क्षेत्र राजस्व ग्राम बदलवार के खसरा नंबर 489 और 562 में आता है।
कार्रवाई का फोकस रामराज तिराहा से ललई पटेल के घर, के. वी. साकेत के घर से सावा मोड़ तक के सार्वजनिक मार्ग पर था, जहां कब्जों के कारण सड़क चौड़ीकरण का काम महीनों से अटका हुआ था।
28 फरवरी 2025 को राजस्व विभाग ने सीमांकन कर अवैध निर्माण चिह्नित किए थे।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर निगम ने सड़क निर्माण रोकने वाली अड़चनों को हटाने का निर्णय लिया।
अभियान के दौरान नगर निगम की निर्माण शाखा, अतिक्रमण दस्ता और पुलिस बल तैनात रहे। कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए टीम ने तय योजना के मुताबिक ढाँचों को हटाया और कुछ ही घंटों में सड़क का रास्ता साफ कर दिया।
आयुक्त डॉ. सोनवणे ने स्पष्ट किया कि निगम का उद्देश्य केवल ढाँचों को तोड़ना नहीं, बल्कि जनता को सुगम आवागमन देना है। उन्होंने चेतावनी भी दी कि भविष्य में अगर किसी ने सार्वजनिक ज़मीन पर कब्जा किया, तो उसी कठोरता से कार्रवाई होगी।
इस सफल ऑपरेशन के बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की साँस ली है। अब सड़क चौड़ीकरण कार्य बिना बाधा के शुरू हो सकेगा, जिससे वार्ड 43 और आसपास के क्षेत्रों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।