बड़ी ख़बर
देर रात ऊर्जा मंत्री के सरकारी बंगले में लगी आग, लाखों रुपए का सामान और कीमती दस्तावेज जलकर राख
MP News: मध्य प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के थाटीपुर स्थित सरकारी बंगले में शुक्रवार देर रात आग लग गई। बंगले के अंदर गार्ड रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के वक्त मंत्री राकेश शुक्ला बंगले पर मौजूद नहीं थे। आग में बंगले के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान और कीमती दस्तावेज जलकर राख हो गये।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जहां आग लगी वहां गार्ड रूम था। बोर्ड जल गया और उसकी चिंगारी नीचे बिस्तर पर गिरी। इसके बाद आग की तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ती गई। मंत्री राकेश शुक्ला किसी काम से दिल्ली गये हैं। यहां उनका स्टाफ मौजूद था। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।