Latest Design Payal: पायल के यह लेटेस्ट डिजाइन आपके पैरों को देंगे बेहद खास लुक डेली लाइफ में कर सकते हैं इस्तेमाल!
Latest Design Payal: पायल के यह लेटेस्ट डिजाइन आपके पैरों को देंगे बेहद खास लुक डेली लाइफ में कर सकते हैं इस्तेमाल!
पायल एंकलेट या पाजेब पैरों में पहनी जाने वाली ज्वैलरी है जो पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है सोलह श्रृंगार में शामिल पायल को तो शादीशुदा महिलाएं रोजाना ही पहनती हैं छन-छन करती पायल की आवाज कानों को अलग सी सुकून पहुंचाती है चांदी की पायल सबसे ज्यादा पहनी जाती है लेकिन बदलते फैशन और डिमांड को देखते हुए अब चांदी के अलावा सोने जड़ाऊ स्टोन जैसी कई पायलें मार्केट में देखने को मिल रही हैं खास मौके पर महिलाएं सोने या और भी दूसरी फैंसी पायलों से साजो-श्रृंगार करती हैं जिसे आप अपनी बजट के अनुसार चुन सकती हैं वैसे अब प्लेटिनम की पायल भी ट्रेंड में है।
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/33919/
इतने सारे ऑप्शन्स होने के बाद आज भी चांदी की पायल सबसे ज्यादा खरीदी और पसंद की जाती है छोटे-छोटे घुंघरू लगे हुए ये पायल खूबसूरत भी दिखते हैं और इरीटेट भी नहीं करते वैसे चांदी हमारी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है चांदी की पायल को हर मौके पर कैरी किया जा सकता है।
सोने की पायल लेने की सोच रही हैं तो आपको बता दें कि ये पूरी तरह सोने की नहीं होती वह गोल्ड प्लेटेड होती है और दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है छोटे-छोटे घुंघरुओं से सजे ये पायल बेहद सुंदर दिखते हैं अगर आप उन महिलाओं में शामिल हैं जिन्हें हैवी पायल पहनने की आदत होती है।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/33915/
इस बार हैवी पायल की जगह लेयर वाले पायल चुनें जो दिखने में अलग भी लगेंगे और भारी भी नहीं होंगे खास बात कि ऐसे पायल साड़ी हो, लहंगा, सलवार-सूट या फिर इंडो-वेस्टर्न ड्रेस हर एक के साथ परफेक्टली मैच हो जाते हैं।
अब सिर्फ चांदी की सफेद पायलें या पीले रंग की सोने की पायलें ही बाजार में नहीं हैं आजकल अलग-अलग रंगों और डिज़ाइन वाली पायलें भी डिमांड को देखते हुए बाजार में मिल रही हैं ये रंग-बिरंगे पायलें लहंगा-चोली के साथ ही और दूसरे ओकेजनल ड्रेसेज में भी आपके लुक को आकर्षक बनाती हैं इनमें चांदी और सोने के साथ-साथ प्लेटिनम और मोतियों का भी टच होता है।