बड़ी ख़बरमध्यप्रदेश
लोकायुक्त ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर मोदी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार
Lokayukta arrested District Health Officer Dr. Sudhir Modi red handed while taking a bribe of Rs 25 thousand
प्रदेश में रिश्वतखोरों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन अलर्ट पर है। पिछले कुछ समय से पुलिस प्रशासन से रिश्वत लेते हुए कई अधिकारी रंगे हाथों पकड़े गए हैं। धार से एक नया मामला सामने आया है। अलीराजपुर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
25 हजार रिश्वत के साथ गिरफ्तार
जिला स्वास्थ्य अधिकारी (DHO) डॉ. सुधीर मोदी को लोकायुक्त ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय स्थित उनके निजी आवास पर 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। लोकायुक्त डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया ने बताया कि श्री श्याम हॉस्पिटल के संचालक आशीष चौहान (43) ने शिकायत की थी। स्वास्थ्य अधिकारी ने शिकायत रिसीव करने के लिए संचालक पर दबाव बनाया और मामले को रफा-दफा करने के एवज में रिश्वत की मांग की।