लोकायुक्त पुलिस ने बिजली कंपनी के JE को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
बिजली कंपनी के JE को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में सरकारी दफ्तरों में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर (जेई) को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न भ्रष्टाचार कानूनों के तहत कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, मैहर जिले के ताला में पदस्थ बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार पटेल को लोकायुक्त टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। मैहर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की आज बड़ी कार्रवाई। आरोपियों ने जेई फ्लावर मिल संचालक सुशील कुशवाह को बिजली चोरी के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और 67 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
उसे आज रिश्वत की पहली किस्त 30,000 रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। अमरपाटन रेस्ट हाउस में लोकायुक्त की गतिविधियां जारी रहीं। बता दें कि आज की पहली कार्रवाई में मैहर के नादन आरआई को भी 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए तहसील कार्यालय से गिरफ्तार किया गया था। डीएसपी प्रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन चल रहा है।