LPG गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को मिला केंद्र सरकार से बड़ा उपहार सीधे 39 रुपए सस्ता हुआ सिलेंडर
केंद्र सरकार के द्वारा 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (commerical LPG GAS PRICE) के दाम में कटौती की गई है। बताया गया कि उपभोक्ताओं को क्रिसमस और नए साल 2024 के लिए प्री गिफ्ट दिया गया है। जो मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 39.50 रुपए की बड़ी कटौती की गई है। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1757.50 रुपए हुई है।, लेकिन डॉमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया.
कीमतों में कटौती आज 22 दिसंबर से लागू कर दी गई है LPG की कीमत कटौती से होटल और रेस्टोरेंट चला रहे व्यावसायिक लोगों को राहत मिलेगी। इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1796.50 रुपए एवं मुंबई में 1749, और कोलकाता में 1908 रुपए थे दक्षिण भारत के चेन्नई में 1968.50 रुपये है। वही 39.50 की कटौती के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर के दम कोलकाता में 1869 एवं चेन्नई में 1929.50 रुपए मुंबई में 1710 रुपए में मिलेंगे
https://prathamnyaynews.com/viral-stony/35484/
बीते कुछ समय से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगभग हर महीने उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे थे पर इससे पहले 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव किया गया। वही, 16 नंबर को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 57 रुपए की कटौती हुई थी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो अगस्त के बाद इनके रेट में अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है
https://prathamnyaynews.com/career/35478/
अगस्त के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में नहीं हुआ बदलाव
घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर आखरी बार 30 अगस्त 2023 को₹200 की कटौती की गई थी जिसमें इंडियन ऑयल की वेबसाइट की माने तो दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की प्राइस ₹903 मुंबई में 902.50 कोलकाता में 929 है। आपको जानकारी दे दें कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव को देखकर होता है।