LPG Gas Cylinder: खुशखबरी! ₹400 सस्ता सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर जानिए अपने शहर का ताजा रेट!
LPG Gas Cylinder: खुशखबरी! ₹400 सस्ता सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर जानिए अपने शहर का ताजा रेट!
रक्षा बंधन जैसे त्योहारों पर केंद्र सरकार की ओर से आम लोगों को बहुत बड़ा तोहफा दिया गया है लोगों को बड़ी राहत देते हुए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है सिलेंडर के नए दाम आज 30 अगस्त से देशभर में लागू हो चुके हैं यानी अब सभी लोगों को घरेलू सिलेंडर 200 रुपए सस्ता मिलेगा सरकार के इस फैसले से करीब 30 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा।
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/30931/
सरकार ने उज्जवला योजना के तहत 75 लाख महिलाओं को नए गैस कनेक्शन देने का भी फैसला किया है बता दें कि सरकार पिछले कई दिनों से रसोई गैस कीमतों की समीक्षा कर रही थी अब कैबिनेट ने बड़ी छूट दे दी है।
सरकार के इस फैसले से आम गैस उपभोक्ताओं को तो राहत मिलेगी ही, साथ ही उज्जवला लाभार्थियों को 400 रुपए का फायदा होगा क्योंकि, उज्जवला योजना के तहत 200 रुपए की सब्सिडी पहले ही मिलती है।
देश के चार बड़े शहरों के नए दाम
दिल्ली- पुराने दाम 1103, नए दाम 903 रुपए
कोलकाता- पुराने दाम 1129, नए दाम 929 रुपए
मुंबई- पुराने दाम 1102, नए दाम 902 रुपए
चेन्नई- पुराने दाम 1118, नए दाम 918 रुपए
6 महीने से नहीं बदले थे LPG सिलेंडर के दाम
LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले 6 महीने में कोई बड़ी कटौती नहीं हुई थी. अगस्त महीने की पहली तारीख को दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 1103 रुपए थी।
वहीं, मुंबई में भाव 1102.50 रुपए, कोलकाता में 1129 रुपए और चेन्नई में 1118.50 रुपए है मार्च 2023 के बाद से घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder price) की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बार बदलाव किया जा चुका है।