करिअर

मध्यप्रदेश बिजली कंपनी भर्ती: 26 अगस्त को 1033 युवाओं को जॉइनिंग,CM का ऐलान

भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव देंगे जॉइनिंग लेटर, सहायक ग्रेड-3 के 545 उम्मीदवार कोर्ट केस के चलते अभी इंतजार में।

मध्यप्रदेश बिजली कंपनी में लंबे इंतजार के बाद चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग मिलने जा रही है। मार्च माह में हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2 जून को जारी किया गया था, जिस पर विवाद और संशोधन भी हुए।

अब आखिरकार 26 अगस्त को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर सौंपेंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद रहेंगे।

1033 उम्मीदवारों को जॉइनिंग

कंपनी की ओर से फिलहाल वर्ग-3 और वर्ग-4 के कुल 1033 उम्मीदवारों को ही नियुक्ति दी जाएगी। चयनित युवाओं के चेहरे पर खुशी तो है, लेकिन कई पदों के उम्मीदवार अभी भी इंतजार में हैं।

सहायक ग्रेड-3 के 545 उम्मीदवार अटके

सहायक ग्रेड-3 के करीब 545 उम्मीदवारों की नियुक्ति अटक गई है। वजह यह है कि परीक्षा से जुड़े सवाल-जवाब पर कुछ उम्मीदवारों ने आपत्ति जताते हुए हाईकोर्ट में 30 से ज्यादा याचिकाएं दायर की थीं। इनमें से अब भी 7 याचिकाएं लंबित हैं। जब तक इन मामलों का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक इन उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाएगा।

ईएसबी उम्मीदवारों की परेशानी

कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की परीक्षाओं में बैठे उम्मीदवारों का रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है। ऐसे में जो उम्मीदवार बिजली कंपनी की जॉइनिंग लेने जा रहे हैं, उन्हें बड़ी दुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

1 लाख रुपए का बांड शर्त

जॉइनिंग के लिए उम्मीदवारों को 1 लाख रुपए का बांड भरना होगा। गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शर्त मुश्किल खड़ी कर रही है।

उनका कहना है कि यदि ईएसबी का रिजल्ट जॉइनिंग से पहले नहीं आया और बाद में किसी दूसरी जगह चयन हो गया, तो उन्हें बांड की राशि गवानी पड़ सकती है।

कुल चयनित और फाइनल जॉइनिंग

बिजली कंपनी में कुल 2583 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चलाई गई थी। इनमें से 1947 उम्मीदवार सफल हुए, लेकिन दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान कई अयोग्य पाए गए।

इसके बाद अंतिम रूप से 1632 उम्मीदवारों को जॉइनिंग दी जानी है। फिलहाल 26 अगस्त को 1033 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे, जबकि सहायक ग्रेड-3 वाले उम्मीदवार कोर्ट केस के समाधान का इंतजार करेंगे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button