Mahindra XUV 3XO की ऐसे करें बुकिंग, देखें फीचर्स और कीमत
महिंद्रा ऑटो भारत में XUV 3XO को एक कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में पेश कर रही है। आप भी इसे बुक करने का प्लान कर रहे हैं तो क्या इसके टॉप वेरिएंट AX7L को खरीदना समझदारी होगी। यह AX7 L को XUV 3XO के टॉप वेरिएंट के रूप में पेश करता है। कंपनी अपनी एसयूवी के टॉप वेरिएंट में पेट्रोल इंजन के तौर पर 1.2 लीटर विकल्प है। डीजल इंजन के तौर पर इसमें 1.5 लीटर CRDE इंजन दिया गया है।
कैसे हैं इसके नए SUV के फीचर्स ?
इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जो इस सेगमेंट की किसी एसयूवी में पहली बार पेश किए जा रहे हैं। इसमें ADAS लेवल-2, 360 डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर वाला सिस्टम, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। एलईडी फ्रंट फॉग लैंप, पुश बटन स्टार्ट, फ्रंट पार्किंग असिस्ट सिस्टम, 60:40 स्प्लिट सीटें, कूल्ड ग्लव बॉक्स, टाइप-सी फास्ट चार्जिंग जैसे कई फीचर्स उपलब्ध हैं।
Mahindra XUV 3XO की एक्स-शोरूम कीमत
Mahindra XUV 3XO को कंपनी 3990 मिमी की लंबाई के साथ लायी है। इसकी चौड़ाई 1821 मिमी, ऊंचाई 1647 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2600mm है। एसयूवी में 42 लीटर का पेट्रोल टैंक है और सामान के लिए 364 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसके टॉप वेरिएंट AX7L की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।