बड़ा रेल हादसा! सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे प्लेटफॉर्म से ठीक 200 मीटर पहले पटरी से उतर गए

मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक 200 मीटर पहले दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। यह हादसा सुबह करीब 5.50 बजे हुआ, जिसमें किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया, ट्रेन नंबर 2291 इंदौर- जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 की पहुंचने वाली थी। तभी रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर ट्रेन के अचानक दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह धीमी गति पर थी, जिसकी वजह से यात्रियों को कोई हानि नहीं हुई है। सभी यात्री सुरक्षित है वो अपने घरों की रवाना हो चुके हैं। यह करीब 5.50 के करीब घटना हुई जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाली थी।”

Exit mobile version