Uncategorized
भोपाल से दिल्ली चलने वाली कई ट्रेनें रद्द और कई डाइवर्ट, देखें लिस्ट
Train Cancle and Divert : अगर आप दिल्ली की ओर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि कई ट्रेनें प्रभावित होने वाली हैं। इनमें से कुछ ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी और कुछ रद्द रहेंगी। उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है।
यह कार्य दिल्ली रेल मंडल के पलवल और न्यू पृथला यार्ड के बीच किया जा रहा है। इसके चलते भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन तक जाने वाली शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 6 से 15 सितंबर तक रद्द कर दी गई है और वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर से रद्द रहेगी। वहीं, निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस बदले हुए रूट से चलेगी।
इन ट्रेनों का रूट बदला
- ट्रेन नंबर 12155-56 रानी कमलापति-निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस 6 से 15 सितंबर तक नहीं चलेगी।
- ट्रेन नंबर 20171-72 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी।
- ट्रेन नंबर 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।
- ट्रेन नंबर 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29, 30, 31 अगस्त और 01, 02, 03, 04, 05 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर गंतव्य तक चलाई जाएगी।