Mauganj News: नवगठित जिले मऊगंज की चारों तहसील के लिए नियुक्त किए गए TI जल्दी से करें चेक!

Mauganj News: नवगठित जिले मऊगंज की चारों तहसील के लिए नियुक्त किए गए TI जल्दी से करें चेक!
मऊगंज जिला बनने के बाद पुलिस कप्तान वीरेन्द्र जैन ने नए तरीके से थाना प्रभारियों की पदस्थापना की है 29 अगस्त की रात जारी आदेश में TI राम सिंह पटेल को मऊगंज से हनुमना भेजा गया है। वहीं TI मुन्ना प्रसाद अहिरवार को पुलिस लाइन से नईगढ़ी थाने की कमान सौंप दी गई है जबकि SI जगदीश सिंह ठाकुर को नईगढ़ी से शाहपुर भेजकर छोटे थाने का प्रभारी बनाया है।
इसी तरह जिला मुख्यालय के थाने में निरीक्षक गिरीश धुर्वे को नए कोतवाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है हालांकि लौर थाने में पहले से निरीक्षक केपी त्रिपाठी तैनात है निरीक्षक व उपनिरीक्षकों की नवीन पदस्थापना के बाद एसपी का फोकस बेहतर पुलिसिंग पर है जिससे गांव-गांव में तेजी से फैल रहे नशा को रोका जाए साथ ही नशे के सौदागरों पर सख्ती के साथ कार्रवाई हो।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/30451/
देखें कौन कहां पदस्थ हुआ
निरीक्षक गिरीश धुर्वे पुलिस लाइन से मऊगंज थाना
निरीक्षक राम सिंह पटेल को मऊगंज से हनुमना
निरीक्षक मुन्ना प्रसाद अहिरवार पुलिस लाइन -से नईगढ़ी
उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर नईगढ़ी से शाहपुर
निरीक्षक केपी त्रिपाठी लौर थाने में पहले से तैनात।