Mauganj News: मऊगंज में हुई एक नए नवाचार की शुरुआत खरीदी जाएगी दो रुपए प्रति किलो गोबर

मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पथरिया ग्राम में ₹2 प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदने की शुरुआत हुई है जिसके प्लांट स्थापना कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान देवतालाब विधायक गिरीश गौतम पहुंचे वहीं उन्होंने कहा है कि इस मुहिम से क्षेत्र के किसानों को आवारा मवेशी पशुओं से निजात मिलेगा एवं किसानों को आय भी होगी आपको बता दें की ऐसा करने वाला प्रदेश का बड़ा जिला है।
मऊगंज कलेक्टर की पहल से क्षेत्र को मिला नया आयाम
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की अभिनव पहल की वजह से मऊगंज क्षेत्र के किसानों को आवारा मवेशी पशुओं से निजात मिलेगा जहां एक और यह आवारा मवेशी पशु किसानों की खेती को बर्बाद करते थे वहीं अब किसान इन पशुओं को घर में बांधकर अपनी आय को बढ़ाएंगे।
मवेशी पशु होंगे किसानों के ATM कार्ड
कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा है कि पशु किसानों के लिए एटीएम कार्ड साबित होंगे क्योंकि जिन पशुओं को अभी तक किस घर में बांधकर नहीं रखते थे वह अब पशुओं को घर में बांधकर रखेंगे और ₹2 प्रति किलो गोबर बेचकर अपनी आमदनी को बढ़ाएंगे।
प्रयास सफल रहा तो प्रदेश में और स्थापित होंगे प्लांट
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक देवतालाब गिरीश गौतम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह गोबर प्लांट काफी सराहनीय है एवं इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी तथा किसानों के फसल की भी रखवाली होगी
पशुओं के गोबर व पत्थर वाला कोयला को भट्टी में व्योल करके मिश्रित प्रोडक्ट WWW तैयार करना और साथ ही गोबर को डौवाटरिंग करके फिल्टर हर्बल खाद स्वेतों
को उर्वरकता को बढ़ाने के लिये स्वाद किसानों को निःशुल्क उपलब्ध कराना। तैयार मिश्रित प्रोडक्ट दो से तीन फिट के लंबाई और 4 इंच चौड़ा होगा जिसका उपयोग मार्केटिंग हेतु किया जायेगा।
मिश्रित पोडक्ट के रूप में 80 से 100 एम. एम. के तैयार गोले भी मार्केटिंग हेतु उपयोग किया जायेगा।
गाँवों में गोबर का कलेक्शन करने हेतु कम्पनी का कर्मचारी नियुक्त किया जाना है जिसको उचित सैलरी में रखा जायेगा।
किसान अपनी स्वेच्छानुसार गोबर प्लांट को दे सकते हैं साथ ही गोबर को 2/- रुपये किलोग्राम का भुगतान प्लांट से ही किया जायेगा साथ ही भाड़ा भी यथा उचित भुगतान कम्पनी करेगी।