MP के इन जिलों में मौसम विभाग ने किया अलर्ट, कलेक्टर ने घोषित की कक्षा 12वीं तक छुट्टी
MP Weather Update : मध्य प्रदेश में फिर भारी बारिश होने लगी, जिससे इंदौर-भोपाल में सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं और हालात अस्त-व्यस्त हो गए हैं। इंदौर में कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, छिंदवाड़ा, बैतूल, बड़वानी, खरगोन और धार जिलों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी दी है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी ने दौर, उज्जैन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, श्योपुर, शिवपुरी, सागर, दमोह, मंडला, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, राजगढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
इंदौर में भारी बारिश के कारण शनिवार 24 अगस्त को आंगनबाड़ियों और स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार 24 अगस्त को सभी आंगनबाडी केंद्रों और सरकारी एवं निजी स्कूलों में कक्षा 12वीं तक की छुट्टी घोषित कर दी है। हालाँकि, स्कूल खुले रहेंगे और शिक्षक स्कूलों में रहेंगे।