सरकारी योजनाएं & जॉब्स

मोहन सरकार का बड़ा तोहफा: लाड़ली बहनों को ₹1543 करोड़, गैस-पेंशन भी साथ में

लाड़ली बहनों के नाम सीएम की सौगात एक क्लिक में ₹1543 करोड़ की ट्रांसफर, पेंशन-गैस का भी तोहफा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन की नलवा ग्राम पंचायत से लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त प्रदेश की 1.27 करोड़ बहनों को समर्पित की। सिंगल क्लिक से सीएम ने 1543.16 करोड़ रुपये सीधे हितग्राहियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56.74 लाख लाभार्थियों को ₹340 करोड़ और 30 लाख से अधिक बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर भरवाने के लिए ₹46.34 करोड़ की राशि भी अंतरित की।

मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा, “हमारी बहनें मायके और ससुराल दोनों को संवारती हैं। हमने वादा निभाया है, जबकि पिछली सरकार ने तो एक कौड़ी भी नहीं दी थी। चुनाव से पहले लोग कहते थे, पैसा कहां से लाओगे, लेकिन हमने साफ कहा कि बहनों के लिए खजाना भी लुटाना पड़े, तो पीछे नहीं हटेंगे।

मध्य प्रदेश में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका: 13,089 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

निषाद समाज सम्मेलन में सीएम का संबोधन

इसी कार्यक्रम के पूर्व, सीएम मोहन यादव उज्जैन स्थित कालिदास अकादमी में आयोजित निषाद समाज सम्मेलन में पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए 430 मोटर साइकिल विद आइस बॉक्स के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को वितरित किए।

सीएम ने भगवान श्रीराम और निषादराज की मित्रता का उल्लेख करते हुए कहा, “भगवान राम को सबसे पहले पहचानने वाले महाराज निषाद राज थे।

उन्होंने निषाद समाज की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज मौत से आंख मिलाकर जल में जीवन की खेती करता है। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे आज इंडस्ट्री को फायदा मिल रहा है, भविष्य में मछली पालन को भी उतना ही लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने नशा मुक्त समाज की अपील करते हुए कहा, “नशे से बचें, दो पैसा बचाएं। मौत और शादी जैसे अवसरों में अनावश्यक खर्च करने से बचना चाहिए।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button