मोहन सरकार ने शासकीय भूमि से 50 लाख रूपये कीमती अतिक्रमण को कराया मुक्त
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार भी अपराधियों पर बुलडोजर चलाने में पीछे नहीं है। मंदसौर के सीतामऊ में प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ एक ही व्यक्ति के कब्जे से बोरखेड़ी जागीर गांव में पांच हजार वर्ग फीट जमीन मुक्त कराई, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
बुधवार को सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग की मौजूदगी में प्रशासन और पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी। यहां बोरखेड़ी जागीर के जगदीश बंजारा द्वारा ग्राम पंचायत की बनाई गई पानी की टंकी एवं शासकीय कुएं को दीवार बनाकर घेर लिया गया था।
उक्त भूमि पर पहले से ही एक सरकारी कुआं तथा पंचायत द्वारा पेयजल टंकी का भी निर्माण कराया गया है, जिसके ऊपर दीवार बना दी गयी है। एसडीएम के नेतृत्व में सीतामऊ, सुवासरा, नाहरगढ़, शामगढ़, गरोठ थाना पुलिस बल के सहित बड़ी संख्या में राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे। सबसे पहले बुलडोजर और जेसीबी की मदद से दीवारों को ढहा दिया गया और सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।