मोहन सरकार फिर लेगी 6 अरब रुपए का कर्ज, RBI को लिखा पत्र, अब तक ले चुकी है 4 लाख 15 हजार करोड़ का कर्ज

मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर लोन मांगने जा रही है। इस बार लोन राशि 6 अरब रुपये होगी। लोन प्राप्त करने के लिए आधिकारिक बुलेटिन में अधिसूचना मार्च के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी।
आपको बता दें कि फरवरी में भी सरकार ने 6 अरब रुपए का कर्ज लिया था। मोहन सरकार अब तक 4 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है। पिछले वित्तीय वर्ष (2024-25) की बात करें तो उस दौरान सरकार ने एक साल के अंतराल में 41 अरब रुपये का कर्ज लिया था।
लोन के लिए अनुरोध करते हुए RBI को पत्र लिखा गया है। सरकार लोन प्राप्त करने के लिए 4 मार्च को आधिकारिक राजपत्र में अधिसूचना जारी करेगी। गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, छात्रों के लिए मुफ्त स्कूटर और लैपटॉप जैसी कई योजनाएं हैं, जिनके लिए सरकार यह लोन ले रही है। वहीं, सरकार द्वारा कर्ज मांगने पर राज्य में राजनीति भी हो सकती है।