मऊगंज

मऊगंज में मानसून बना मुसीबत: कीचड़ में फंसी सड़क, गांव के बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे

तीन किलोमीटर लंबी सड़क कीचड़ में तब्दील, स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर असर, ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में देरी पर जताया विरोध।

देवतलाब विधानसभा क्षेत्र की पुरैनी पंचायत में लगातार बारिश के चलते गांव की जीवनरेखा कही जाने वाली सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। चमड़िया गांव से खैरहई तक करीब तीन किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर अब चलना किसी जंग जीतने से कम नहीं। स्कूली छात्र स्कूल नहीं पहुंच पा रहे और वाहन कीचड़ में फंसकर दम तोड़ रहे हैं।

गांव वालों का फूटा गुस्सा, किया विरोध

रविवार को गांव के लोगों ने सड़क की बदहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी स्वीकृति वर्षों पहले मिल चुकी थी। लेकिन काम शुरू करने में इतनी देरी की गई कि अब जब मानसून आ चुका है, ठेकेदार ने मिट्टी डालकर रास्ता और भी खराब कर दिया।

मिट्टी बनी दलदल, इंसान से लेकर मवेशी तक बेहाल

कुछ दिन पहले सड़क पर मिट्टी बिछाई गई थी, लेकिन बारिश के चलते यह पूरी तरह से दलदल में बदल गई है। अब न पैदल चलना संभव है, न वाहन निकलना। हालात इतने खराब हैं कि चार पहिया वाहन ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने इसे प्रशासन की लापरवाही बताया है।

स्थानीय नेता का दावा, जल्द बनेगी सड़क

पुरैनी के सरपंच प्रतिनिधि और भाजपा नेता भास्कर प्रसाद उर्फ लाल जी गौतम ने बताया कि भारी बारिश के कारण कार्य में बाधा आई है, लेकिन जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करवा दिया जाएगा। हालांकि, जब तक यह आश्वासन हकीकत में नहीं बदलता, तब तक ग्रामीणों को इसी कीचड़ भरी राह से गुजरना होगा।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button