मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक: चित्रकूट में मंदाकिनी उफान पर, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर, मंदिरों में घुसा पानी; ग्वालियर-श्योपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

उत्तरप्रदेश की यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर का असर अब मध्यप्रदेश के चित्रकूट में भी दिखने लगा है। यहां मंदाकिनी नदी उफान पर है और रामघाट स्थित कई मंदिरों में पानी घुस चुका है। साथ ही घाट किनारे की 100 से अधिक दुकानों में जलभराव की स्थिति बन गई है। प्रशासन ने एहतियातन इन दुकानों को खाली कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रदेश में बारिश का दौर जारी
हालांकि प्रदेश में कोई सक्रिय भारी बारिश का सिस्टम फिलहाल मौजूद नहीं है, लेकिन उत्तर और मध्य हिस्सों में रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। रविवार को श्योपुर में 9 घंटे में करीब 2 इंच बारिश दर्ज की गई। सतना और सागर जिलों में भी आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। ग्वालियर, रीवा, रतलाम, बालाघाट, टीकमगढ़ और शिवपुरी जैसे जिलों में हल्की वर्षा देखने को मिली है।
तापमान में गिरावट का असर
बारिश की वजह से प्रदेश के कई शहरों में तापमान में कमी आई है। भोपाल में 31.3°C, इंदौर में 30°C, ग्वालियर में 32.7°C, उज्जैन में 30.2°C और जबलपुर में 31°C दर्ज किया गया। सबसे ठंडा स्थान नरसिंहपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 19.4°C दर्ज हुआ, जबकि दिन में सबसे अधिक तापमान ग्वालियर में 32.7°C रहा।
मानसून मीटर: औसतन 10 इंच ज्यादा बारिश
प्रदेश में अब तक औसतन 28 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य अनुमान 17.6 इंच था। यानी औसत से करीब 10.5 इंच अधिक वर्षा हो चुकी है। ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, अशोकनगर, टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर जिलों में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, जबकि कई अन्य जिलों में 80% से अधिक बारिश हो चुकी है।
बारिश के आंकड़े (रविवार 3 अगस्त)
हनुमना: 120 मिमी
त्योंथर: 110 मिमी
मानपुर: 87.5 मिमी
अमानगंज: 80.2 मिमी
नईगढ़ी और गुढ़: 80 मिमी
मौसम का पूर्वानुमान: अगले दो दिन अहम
मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश के उत्तर हिस्से में टर्फ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसका असर आगामी दो दिनों (4 और 5 अगस्त) में तेज बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है।
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
ग्वालियर
श्योपुर
मुरैना
शिवपुरी
दतिया
छतरपुर
निवाड़ी
टीकमगढ़
इन जिलों में आगामी 24 घंटे में 4.5 इंच तक वर्षा हो सकती है।
अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी
प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर नदी किनारे रहने वालों को।
मध्यप्रदेश में मानसून अब सक्रिय होता नजर आ रहा है। जहां एक ओर बारिश से गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं। प्रशासन और मौसम विभाग दोनों ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।