बिरयानी खाने से दो दर्जन से अधिक बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार, SDM कर रहे जांच
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मुहर्रम के मौके पर बिरयानी खाने से दो दर्जन से ज्यादा बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। इस घटना के बाद बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद बच्चों की सेहत में सुधार हुआ। यह पूरा मामला ग्वालियर के डबरा तहसील का है। जहां मुहर्रम के दौरान ताजिया निकाला जा रहा था। इस दौरान जुलूस में समाजसेवियों के माध्यम से बिरयानी बांटी गयी, जिसे खाने से बच्चे बीमार हो गए।
बिरयानी खाने के बाद पहले तो दो-चार बच्चों को परेशानी हुई, लेकिन बाद में इनकी संख्या दो दर्जन से अधिक हो गयी। इन बच्चों को उल्टी-दस्त होने लगी। इसके बाद उन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चों को तुरंत इलाज दिया और सेहत में सुधार हुआ।
ज्यादातर बच्चों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस संबंध में स्थानीय एसडीएम ने कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं कि बच्चों ने जो बिरयानी खाई थी उसमें क्या था और यह बिरयानी कहां बांटी गई थी?’ इस पूरे घटनाक्रम में पूर्व मंत्री इमरती देवी भी सक्रिय नजर आईं, उन्होंने भी अस्पताल पहुंचकर बच्चों के बारे में जानकारी ली।