बड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

मां ने अपने तीन बच्चों के साथ नदी में कूदकर की आत्महत्या, नदी किनारे मिला सुसाइड नोट

ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र के कल्याणी गांव से लापता तीन बच्चों की मां का शव धूमेश्वर धाम के पास सिंधु नदी में तैरता हुआ मिला। मां ममता और बच्चे अंशू, किट्टू और प्रीओ की लाशें नदी में तैरती नजर आईं। शव बरामद करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। शव को बरामद करने के लिए कल से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

दरअसल, 15 अक्टूबर को कल्याणी गांव की रहने वाली ममता अपने पति से झगड़े के चलते अपने बच्चों के साथ घर से गायब हो गई थी। भितरवार थाना क्षेत्र के धूमेश्वर धाम में सिंधु नदी के किनारे महिला का बैग और सुसाइड नोट मिला। संभावित खतरे की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया।

आज चार लोगों के मिलने की खबर पाकर एसपी धर्मबीर सिंह यादव मौके पर पहुंचे। शवों की पहचान के लिए लोगों को लाया गया। पहचान के बाद मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेजा गया।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button