MP के 27 इंजीनियरिंग कॉलेज हुए बंद, विंध्य क्षेत्र के कॉलेज भी लिस्ट में

मध्य प्रदेश में 27 इंजीनियरिंग कॉलेज हुए बंद नहीं मिल रहा था एडिशन ,बिल्डिंग बनके खड़े थे कॉलेज ना विद्यार्थियों के लिए शिक्षा और ना ही व्यवस्था 27 इंजीनियरिंग कॉलेजों को बंद कर दिया गया है इनके बंद होने के कारण अन्य अन्य भी हो सकते हैं वही जानकारी हाथ लगी कि मध्य प्रदेश के 27 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हुए जिनमें से विंध्य का एक कॉलेज मौजूद है।
बंद हुए इंजीनियरिंग कॉलेजों
▪️रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी जबलपुर,
▪️लक्ष्मी नारायण इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी ग्वालियर,
▪️सत्य एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ग्रुप आफ टेक्नोलाजी भोपाल,
▪️विंध्य इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस जबलपुर,
▪️संघवी इनोवेशन एकेडमी इंदौर (संघवी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी),
▪️महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट इंदौर,
▪️स्टार अकेडमी आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट इंदौर,
▪️श्रीकृष्ण इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनजमेंट ग्वालियर,
▪️आल सेंट कालेज आफ इंजीनियरिंग भोपाल,
▪️कारपोरेट इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड टेक्नोलाजी भोपाल,
▪️ग्लोबल इंजीनियरिंग कालेज रायसेन,
▪️कृष्णा कालेज आफ इंजीनियरिंग रीवा,
▪️महाराणा प्रताप कालेज आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट ग्वालियर,
▪️मल्होत्रा टेक्निकल रिसर्च इंस्टीट्यूट भोपाल,
▪️NRI कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट ग्वालियर,
▪️प्रियतम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट इंदौर,
▪️हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी साइंस एंड मैनेजमेंट ग्वालियर,
▪️ग्वालियर इंजीनियरिंग कालेज ग्वालियर,
▪️टेक्नो इंजीनियरिंग कालेज ग्वालियर,
▪️मालवा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट ग्वालियर,
▪️सागर इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च टेक्नोलाजी एंड साइंस भोपाल,
▪️सरदार पटेल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट खरगोन,
▪️विद्यासागर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी इंदौर,
▪️लक्ष्मी बाई साहू जी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी जबलपुर,
▪️साक्षी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट गुना,
▪️ट्रुबा कालेज आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी भोपाल,
▪️विंध्य इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस इंदौर