MP शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 हो सकती है कैंसिल:PEB ने रोका रिजल्ट, सिंधिया समर्थक मंत्री के कॉलेज से लीक हुआ था पेपर

0

MP शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 हो सकती है कैंसिल:PEB ने रोका रिजल्ट, सिंधिया समर्थक मंत्री के कॉलेज से लीक हुआ था पेपर

मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 रद्द हो सकती है। परीक्षा से 10 लाख कैंडिडेट्स का भविष्य दांव पर लगा है। एग्जाम के पर्चे का स्क्रीनशॉट सिंधिया समर्थक कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कॉलेज (सागर) में बनाए गए एग्जाम सेंटर से लीक हुआ था। मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MAPIT) ने जांच कर बता दिया कि वायरल स्क्रीनशॉट सही है। उसने डिटेल प्रारंभिक रिपोर्ट में लीक करने का तरीका भी बताया। अब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) को परीक्षा पर फैसला लेना है कि रद्द करें, तो उसका लेवल और तरीका क्या हो? बोर्ड की डायरेक्टर षणमुख प्रिया मिश्रा का कहना है कि जांच रिपोर्ट मिल गई है। जल्द निर्णय करेंगे।

Source By दैनिक भास्कर

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.