मध्यप्रदेश

MP के इन 06 कॉलेज पर FIR दर्ज, 60 दिनों के अन्दर STF की टीम सौंपेंगी रिपोर्ट

MP News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर की STF टीम द्वारा FIR दर्ज किए जाने के बाद 06 बीएड और डीएड कॉलेजों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है, जिनके संचालकों पर FIR दर्ज की गई है। अब टीम जांच शुरू कर दी है, क्योंकि 60 दिन के अंदर रिपोर्ट भी देनी है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक STF एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने कहा कि B.Ed और D.Ed कॉलेजों की जांच के लिए गठित 6 टीमों ने आज से अपना काम शुरू कर दिया है, टीमों का नेतृत्व DSP और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी करेंगे।

60 दिनों में जांच की रिपोर्ट सौंपेंगी टीम

SP STF ने कहा कि टीमों को 60 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है, इस दौरान वे कागजात में दर्शाए गए स्टाफ के साथ कॉलेज संचालकों से भी पूछताछ करेंगे, NCTE और उन्हें मान्यता देने वाली जीवाजी यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी। MP STF ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मान्यता लेकर चल रहे 06 बीएड और डीएड कॉलेजों के संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

  • अंजुमन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेवढ़ा, दतिया।
  • प्राशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मुंगावली, अशोकनगर।
  • सिटी पब्लिक कॉलेज, शाडौरा, अशोकनगर।
  • मॉ सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, वीरपुर, श्योपुर।
  • प्रताप कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बड़ौदा, श्योपुर।
  • आईडियल कॉलेज, बरौआ, ग्वालियर।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button