बड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

MP में छिड़ेगा ज्ञानवापी जैसा विवाद?:भोपाल की जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा; आधार ये बताया ।

MP में छिड़ेगा ज्ञानवापी जैसा विवाद?:भोपाल की जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा; आधार ये बताया ।

मस्जिद को लेकर ये दावा, कोर्ट में पिटीशन लगाई

वाराणसी (यूपी) की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर छिड़े विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा संस्कृति बचाओ मंच ने किया है। इसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया है। मंच ने सरकार से ज्ञानवापी मस्जिद की तर्ज पर सर्वे कराने की मांग की है। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण कराया था। कुदसिया बेगम ने अपनी बुक में भी यह उल्लेख किया है। कोर्ट में भी पिटीशन लगाने की तैयारी है। वीर शिवाजी जागृति मंच के अध्यक्ष सुधीर मानें ने बताया कि सर्वे कराने से तस्वीर साफ हो जाएगी, इसलिए सर्वे होना चाहिए।

तीन दिशा से एंट्री, अंदर से आकर्षक, लाल रंग के पत्थरों से बनी

जामा मस्जिद चौक बाजार में है। यह मस्जिद लाल रंग के पत्थरों से निर्मित है। इसका निर्माण भोपाल राज्य की 8वीं नवाब परिवार की शासक कुदसिया बेगम ने करवाया था। यह मस्जिद दिल्ली की जामा मस्जिद की तरह ही चार बाग पद्धति पर आधारित है। नौ मीटर वर्गाकार ऊंची जगह पर निर्मित इस मस्जिद के चारों कोनों पर ‘हुजरे’ बने हैं। इसमें तीन दिशाओं से प्रवेश द्वार हैं। अंदर बड़ा आंगन है। पूर्वी एवं उत्तरी द्वार के मध्य हौज है। यहां का प्रार्थना स्थल अर्द्ध स्तंभ एवं स्वतंत्र स्तंभ पर आधारित है।

▪️अंदर से ऐसी दिखती है जामा मस्जिद। 

कौन थीं कुदसिया बेगम

कुदसिया बेगम भोपाल की पहली महिला शासक थीं। वर्ष 1819 में 18 वर्ष की उम्र में कुदसिया बेगम ने पति की हत्या के बाद बागडोर संभाली थी। वह अनपढ़ थीं, लेकिन बहादुर थीं। उन्होंने पर्दा परंपरा का पालन करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने घोषणा की थी कि उनकी 2 वर्षीय बेटी सिकंदर शासक के रूप में उसका पालन करेंगी। उसके फैसले को चुनौती देने की हिम्मत परिवार के किसी भी सदस्य ने नहीं की। उन्होंने भोपाल की जामा मस्जिद का निर्माण कराया था। 1837 तक शासन किया। मृत्यु से पहले कुदसिया बेगम ने अपनी बेटी को राज्य पर शासन करने के लिए पर्याप्त रूप से तैयार किया था।

▪️भोपाल की पहली महिला शासका कुदसिया बेगम, जिन्होंने मस्जिद बनवाई थी।

भोपाल की पहली महिला शासका कुदसिया बेगम, जिन्होंने मस्जिद बनवाई थी।,वर्ष 1958 में वक्फ रजिस्ट्रेशन

जामा मस्जिद का वक्फ रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी 1958 में कराया गया था। नवाब गौहर गुदसिया फरमारवा-ए-रियासत भोपाल के नाम से रजिस्ट्रेशन है। इसका एरिया 101.35 वर्ग फीट है।

दुकानों से सालाना कमाई 50 लाख रुपए

जामा मस्जिद की औकाफे शाही कमेटी की दुकानों से सलाना कमाई 50 लाख रुपए है। दरअसल, मस्जिद के चारों ओर नीचे की साइड में कपड़ा-ज्वैलर्स शॉप हैं। वहीं, सामने की तरफ भी कमेटी की प्राॅपर्टी की है। इस तरह करीब 130 दुकानों से कमेटी की कमाई है। एनुअल रिपोर्ट की मानें तो वर्ष 2017-18 में कमेटी की कमाई 38 लाख 78 हजार 900 रुपए थी, जो वर्ष 2020-21 में बढ़कर 50 लाख रुपए हो गई है। वर्ष 2021-22 में भी इतनी की कमाई का अनुमान है।

▪️जामा मस्जिद की सलाना कमाई को लेकर पिछले पांच साल की रिपोर्ट। 

जामा मस्जिद की सलाना कमाई को लेकर पिछले पांच साल की रिपोर्ट।,मस्जिद को लेकर ये दावा, कोर्ट में पिटीशन लगाई

वाराणसी (यूपी) की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर छिड़े विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा संस्कृति बचाओ मंच ने किया है। इसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया है। मंच ने सरकार से ज्ञानवापी मस्जिद की तर्ज पर सर्वे कराने की मांग की है। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण कराया था। कुदसिया बेगम ने अपनी बुक में भी यह उल्लेख किया है। कोर्ट में भी पिटीशन लगाने की तैयारी है। वीर शिवाजी जागृति मंच के अध्यक्ष सुधीर मानें ने बताया कि सर्वे कराने से तस्वीर साफ हो जाएगी, इसलिए सर्वे होना चाहिए।

यह है ज्ञानवापी विवाद

1991 में याचिकाकर्ता स्थानीय पुजारियों ने उत्तरप्रदेश के वाराणसी कोर्ट में याचिका दायर की। याचिका में याचिकाकर्ताओं ने ज्ञानवापी मस्जिद एरिया में पूजा करने की इजाजत मांगी थी। याचिका में कहा गया कि 16वीं सदी में औरंगजेब के आदेश पर काशी विश्वनाथ मंदिर के एक हिस्से को तोड़कर वहां मस्जिद बनवाई गई थी। दावा किया गया कि मस्जिद परिसर में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां मौजूद हैं। उन्हें ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पूजा की इजाजत दी जाए। दरअसल, काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण मालवा राजघराने की महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button