MP में रिश्वतखोरी 10 हजार रिश्वत लेते रोजगार सहायक पकड़ाया योजना का लाभ देने के लिए मांगी थी घूस
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रिश्वतखोरी के मामले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एक रोजगार सहायक को पकड़ा है। आरोपी एक हितग्राही से कपिलधारा योजना का लाभ देने के एवज में घूस ले रहा था। लेकिन लोकायुक्त (Lokayukta) ने उसे ट्रैप कर उसके काले कारनामे को पर्दाफाश कर दिया।
मामला जुन्नारदेव तहसील के मोहगांव किशन का है। यहां पदस्थ रोजगार सहायक मुकेश बेलवंशी पिता हल्कू बेलवंशी ने गणेश बेलवंशी से उसके खेत में कपिलधारा योजना के तहत कूप निर्माण करवाने के एवज में 10000 की रिश्वत की मांग की थी
जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त में कर दी, इसके बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाए जाने पर आज आरोपी रोजगार सहायक को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
इनके निरीक्षण में हुआ
ट्रैप दल में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, निरीक्षक नरेश बेहरा और अन्य सदस्य शामिल रहें। इस कार्रवाई से हड़ंकम मचा हुआ है। बता दें कि इससे पहले भी छिंदवाड़ा जिले में रिश्वतखोरी के कई मामले आ चुके हैं। लगातार कार्रवाई के बाद भी भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं।