MP: सांसद प्रतिनिधि ने पत्रकार को पीटा जनपद पंचायत कार्यालय में हंगामा पुलिस ने दर्ज किया केस

सतना जिले की मझगवां जनपद पंचायत के कार्यालय में गुरुवार को हुआ हंगामा थाने तक जा पहुंचा। जनपद अध्यक्ष के देवर और सांसद प्रतिनिधि ने चेंबर में बंद कर एक मीडियाकर्मी के साथ मारपीट कर दी और खुद शिकायत दर्ज कराने थाना जा पहुंचा। उसने पुलिस के ऊपर दबाव बनाने की भी कोशिश की। हालांकि पुलिस ने सांसद प्रतिनिधि के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया है

मझगवां जनपद पंचायत के कार्यालय में जनपद अध्यक्ष रेणुका जायसवाल के देवर और सांसद प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल ने आर्यन नाम के मीडिया कर्मी के साथ मारपीट की।

उसने आर्यन को अध्यक्ष के चेम्बर में बात करने के लिए बुलाया और फिर दरवाजा अंदर से बंद कर साथियों समेत उसके साथ मारपीट करने लगा। किसी तरह आर्यन वहां से निकलने में कामयाब हुआ तो जनपद कार्यालय से भाग कर सीधे मझगवां थाने में खड़ा हुआ।

कुछ ही देर बाद सांसद प्रतिनिधि निरंजन भी लाव-लश्कर लेकर थाने पहुंचा और पुलिस पर उसकी तरफ से आर्यन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और अपना मेडिकल कराने के लिए दबाव बनाने लगा। उसका पक्ष लेने उसकी भाभी और जनपद अध्यक्ष रेणुका जायसवाल भी थाने पहुंच गई।

पुलिस पर दबाव बनाने उसने अपने राजनैतिक आकाओं से सिफारिशी दबाव भी बनवाया। घंटो चले इस विवाद के दौरान पुलिस भी एकबारगी काउंटर केस बनाने की तैयारी में नजर आई लिहाजा आर्यन ने भी सुनवाई न होने पर थाने में ही आत्मदाह करने का ऐलान कर दिया।

हालांकि बाद में पुलिस ने जनपद अध्यक्ष के देवर और सांसद प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि निरंजन की शिकायत पर आर्यन शर्मा के खिलाफ भी अपराध की कायमी राजनैतिक दबाव में मझगवां पुलिस ने कर ही दी।

इसी दौरान निरंजन भी वहां मौजूद था। निरंजन उसे अध्यक्ष के चेम्बर में बुला ले गया। इस चेम्बर में अपनी भाभी की जगह निरंजन ही अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ कर हुकूमत चलाता है। निरंजन ने चेम्बर का दरवाजा बंद करवा कर मारपीट कर दी।

बता दें कि निरंजन जायसवाल की भाभी रेणुका जायसवाल मझगवां जनपद की अध्यक्ष हैं लेकिन उनके स्थान पर निरंजन ही अध्यक्षी चलाता है।

कर्मचारियों की मीटिंग लेना, उन्हें आदेश देना, पब्लिक डीलिंग करना और लोकार्पण-शिलान्यास करना सब कुछ निरंजन ही करता है।

जनपद अध्यक्ष के चेम्बर में अध्यक्ष की कुर्सी पर भी वही बैठता है। शासन के आदेश के बावजूद कभी उस पर अथवा उसकी भाभी पर कोई एक्शन नहीं हुआ।

सांसद गणेश सिंह ने जनपद अध्यक्षी चलाने के लिए उसे अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर रखा है। निरंजन इसके पहले सुर्खियों में तब आया था जब इसने अतिक्रमण हटाने गए मझगवां के तत्कालीन एसडीएम दीपक वैद्य पर हमला कर दिया था तब पुलिस ने इसकी जमकर पिटाई की थी और जेल भी भेजा था।

बता दें कि निरंजन जायसवाल की भाभी रेणुका जायसवाल मझगवां जनपद की अध्यक्ष हैं लेकिन उनके स्थान पर निरंजन ही अध्यक्षी चलाता है।

कर्मचारियों की मीटिंग लेना, उन्हें आदेश देना, पब्लिक डीलिंग करना और लोकार्पण-शिलान्यास करना सब कुछ निरंजन ही करता है।

सांसद गणेश सिंह ने जनपद अध्यक्षी चलाने के लिए उसे अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर रखा है। निरंजन इसके पहले सुर्खियों में तब आया था जब इसने अतिक्रमण हटाने गए मझगवां के तत्कालीन एसडीएम दीपक वैद्य पर हमला कर दिया था तब पुलिस ने इसकी जमकर पिटाई की थी और जेल भी भेजा था।

Disclaimer:- यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त हुई

Exit mobile version