बड़ी ख़बरमध्यप्रदेश
MP Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत!
MP Accident News: मध्य प्रदेश में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसी ही एक घटना फिर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना बांस कलर के पथरिया थाना क्षेत्र की है। जहां देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार आकाश बहेरिया की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर सर्विस मौके पर पहुंची। और आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।