मध्यप्रदेश

MP Accident: भीषण सड़क हादसे में दो भाइयों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत!

MP Accident: Three people including two brothers died tragically in a horrific road accident!

MP Accident: मध्य प्रदेश के शहडोल में एक भीषण सड़क हादसे में दो भाइयों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा शहडोल-रीवा रोड पर हुआ। जहां बाजार से घर लौट रहे बाइक सवारों को एक कार ने टक्कर मार दी और ड्राइवर मौके से भाग गया। हादसा गुरुवार रात ब्यौहारी थाना क्षेत्र के उफरी गांव में हुआ।

घटना की सूचना मिलने पर ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक बड़ी गिरुई गांव के रहने वाले थे। कार महिला मजिस्ट्रेट की बताई जा रही है। हालाँकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Read Also: 5000 रुपये रिश्वत लेते SI को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोनों भाई बाजार से घर लौट रहे थे

ब्यौहारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई रामकरण (55) और ईश्वरदीन (62) बाइक चालक संतोष सिंह सभी निवासी बड़ी गिरुई बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान आगे चल रही एक कार ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में एक भाई की तत्काल मौत हो गई। दूसरे को अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने पर संतोष सिंह को भर्ती कराया गया और शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गयी।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button