MP assembly election 2023: धौहनी में टेकाम के ऊपर भरोसा तो त्यौथर में सिद्धार्थ को मिला टिकट, सिंगरौली जिले के तीनों विधानसभा में विधायकों का पत्ता हुआ साफ

MP assembly election 2023: धौहनी में टेकाम के ऊपर भरोसा तो त्यौथर में सिद्धार्थ को मिला टिकट, सिंगरौली जिले के तीनों विधानसभा में विधायकों का पत्ता हुआ साफ।

प्रथम न्याय न्यूज। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है जिसमें 92 प्रत्याशियों का नाम सामने आ गया है वही सीधी जिले के धौहनी विधानसभा से कुंवर सिंह टेकाम के ऊपर पार्टी में एक बार फिर से भरोसा जताया है। वही रीवा जिले के त्योहार विधानसभा सीट से कांग्रेस के गद्दाबर नेता रहे स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी जो कांग्रेस छोड़कर हाल ही में बीजेपी ज्वाइन किए थे भाजपा ने उनको उम्मीदवार घोषित किया है वही गूढ़ विधानसभा से एक बार फिर से नागेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है। वही सिंगरौली जिले के तीनों विधानसभाओं के वर्तमान विधायकों का पत्ता भाजपा ने साफ कर दिया है सिंगरौली से वर्तमान विधायक राम लल्लू वैश्य का टिकट काटकर रामनिवास शाह को प्रत्याशी बनाया गया है। वही देवसर विधानसभा से सुभाष राम चरित्र वर्मा वर्तमान विधायक की जगह पर राजेंद्र मेश्राम को भाजपा ने दरजीह दी है। वही चितरंगी विधानसभा से वर्तमान विधायक अमर सिंह का टिकट काटकर श्रीमती राधा सिंह को भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है।

Exit mobile version