मध्यप्रदेश

एमपी बोर्ड छात्रों को मिला सुनहरा मौका: फेल या नंबरों से असंतुष्ट छात्र अब दोबारा दे सकेंगे परीक्षा

एमपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं फेल या कम नंबर पाने वाले छात्रों को दूसरा मौका दिया है। अब वे 17 जून से पुनः परीक्षा देकर अपनी साल बचा सकते हैं

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं के उन छात्रों के लिए एक और अवसर प्रदान किया है जो बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए हैं या अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं। ये छात्र अब द्वितीय अवसर परीक्षा में शामिल होकर अपना भविष्य संवार सकते हैं।

परीक्षा तिथि और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख

द्वितीय परीक्षा का आयोजन 17 जून से किया जाएगा। कक्षा 10वीं के लिए परीक्षा 17 जून से 26 जून तक और 12वीं के लिए 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक चलेगी। परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 21 मई 2025 है, जिसे छात्र www.mponline.gov.in पोर्टल पर जाकर भर सकते हैं।

नई शिक्षा नीति के तहत बड़ा कदम

इस योजना को नई शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के अंतर्गत लागू किया गया है। अब छात्र न सिर्फ फेल होने पर बल्कि अपने अंकों में सुधार के लिए भी दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। इस प्रकार का प्रयोग करने वाला मध्य प्रदेश देश का तीसरा राज्य बन गया है।

ऐतिहासिक रहा इस साल का रिजल्ट

इस साल एमपी बोर्ड का रिजल्ट पिछले 15 सालों में सबसे बेहतर रहा है। कक्षा 10वीं में 76.22% और 12वीं में 74.48% छात्र सफल हुए हैं। एक बार फिर बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

10वीं की टॉपर: प्रज्ञा जायसवाल (500 में 500 अंक) – सिंगरौली

12वीं की टॉपर: प्रियल (500 में 492 अंक) – सतना

जो छात्र इस साल असफल रहे हैं या बेहतर अंक की चाह रखते हैं, उनके लिए यह परीक्षा एक नया अवसर है। समय रहते फॉर्म भरें और तैयारी में जुट जाएं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button