MP Breaking: 2 नई परियोजनाओं से मध्य प्रदेश में आएगा 2500 करोड़ रुपए का निवेश, 15,000 लोगों को मिलेगा रोजगार!
MP Breaking: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को मंदसौर में आयोजित शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने 132 करोड़ रुपये की मेसर्स हरियम रिफाइनरी और 7.5 करोड़ रुपये की लागत से मैक्सिकन एग्रो केमिकल लिमिटेड के प्लांट की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने उद्यमियों से चर्चा की।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मंदसौर जिले में इन दो नए प्रोजेक्ट के जरिए 100 प्लांट से 2500 करोड़ रुपए का निवेश आने वाला है। मंदसौर और नीमच जिले में सभी प्रकार की शक्तियाँ और संरचनाएँ मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उद्योग से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे क्षेत्र में समृद्धि आएगी।
प्रदेश में औद्योगिक विकास का काम शुरू
उद्यमियों के साथ इस सत्र में सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब राज्य में औद्योगिक विकास का काम भी शुरू हो गया है। जिले के बसई, जग्गा खेड़ी एवं सेमली काकड़ क्षेत्र में नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन दो नए पार्कों से क्षेत्र के 15,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। राज्य सरकार उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा रही है।
सरकार निवेशकों की मदद कर रही है
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने निवेशकों की मदद के लिए जिला स्तर पर राज्य सरकार द्वारा स्थापित निवेश प्रोत्साहन केंद्र का व्यावहारिक उद्घाटन किया। इसके साथ ही पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से मंदसौर में निवेश के लिए सीएम मोहन यादव को ईओआई पत्र सौंपा गया। इस पावर ग्रिड से मंदसौर जिले में 1040 करोड़ रुपये का निवेश आएगा।
भगवान पशुपतिनाथ की कृपा से धन्य मंदसौर की धरा पर औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास कर मालवा क्षेत्र में आज विकास का एक नया अध्याय जोड़ा है।
मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में निवेश एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु निरंतर कार्यरत है। यह औद्योगिक इकाइयां प्रदेश को 'औद्योगिक राज्य' बनाने के… pic.twitter.com/EfLi0jZHh4
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 10, 2024