MP budget : में लाडली बहना योजना, इस सरकारी योजना के आगे कुछ नहीं,सभी के लिऐ खुशखबरी

मध्‍य प्रदेश विधानसभा में आज (बुधवार) 01 मार्च को बजट पेश किया गया. वित्‍त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट की घोषणा में शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में कई घोषणाएं की हैं. सरकार ने बजट में किसी नए टैक्‍स का प्रस्‍ताव नहीं किया है. इसके अलावा राज्‍य में 1 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान किया गया है.

1 लाख नौकरियों का वादा
वित्‍त मंत्री ने कहा कि लाडली बहन योजना के तहत हितग्राहियों को 1000/- रुपये महीना दिया जाएगा और राज्‍य के युवाओं को 1 लाख नौकरियां दी जाएंगी. उन्‍होंने कहा कि घुमंतू जात‍ि के लिए मुख्‍यमंत्री कौशल योजना शुरू होगी जिसके लिए 252 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

कॉलेज टॉपर छात्राओं को ई-स्‍कूटी
वित्‍त मंत्री ने घोषणा की है कि राज्‍य के कॉलेजों की टॉपर छात्राओं को ई-स्‍कूटी गिफ्ट की जाएगी. इसके अलावा सिंगरौली में एक खनन विश्‍वविद्यालय खोलने का भी ऐलान किया गया है. साथ ही स्‍कूलों में खाली पदों पर भर्ती का भी ऐलान किया गया है.

बढ़ेंगी MBBS की सीटें
वित्‍त मंत्री ने यह भी कहा कि MBBS की सीटें 2,055 से बढ़ाकर 3,605 की जाएंगी. इसके अलावा बकायादार किसानों के सरकारी संस्थानों से लिए गए कर्ज के ब्‍याज का भुगतान भी राज्‍य सरकार करेगी. बजट में इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ रुपए के बजट का भी ऐलान किया गया.

महिलाओं के लिए भी घोषणाएं
बजट घोषणा में कहा गया कि लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपए और महिला स्व सहायता समूहों के लिए 660 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा नारी कल्याण के लिए 1.2 लाख 976 करोड़ रुपए और लाडली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1 हजार रुपए हर महीना दिया जाएगा

डिस्क्लेमर:- यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई है

Exit mobile version