मप्र कैबिनेट का बड़ा फैसला, गांव में वृन्दावन और शहरी क्षेत्र में गीता भवन का निर्माण
सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मप्र कैबिनेट ने मंगलवार को कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई। इस बैठक में सबसे बड़ा ऐलान वृन्दावन गांव को लेकर किया है। सरकार प्रत्येक विकास खण्ड के वृन्दावन ग्राम एवं शहरी क्षेत्र में गीता भवन का निर्माण कराएगी। कैबिनेट ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने मोहासा-बाबई और सीतापुर को इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। शहर के सभी शहरी निकायों में गीता भवन खोले जायेंगे। यहां एक आदर्श अध्ययन केंद्र के रूप में अध्ययन सामग्री उपलब्ध होगी। इन्हें धार्मिक अवसरों के लिए दिया जा सकता है। शहरी आवास एवं विकास विभाग इसका निर्देश जारी करेगा।
वृन्दावन ग्राम योजना के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड से एक ग्राम का चयन किया जायेगा। सरकार यहां दुग्ध उत्पादन, बागवानी और औषधीय खेती के लिए नवाचार करेगी। गोबर आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, गौशालाओं के निर्माण, सभी बस्तियों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने, सामुदायिक शौचालयों, खेल के मैदानों की व्यवस्था और द्वितीयक वन उत्पादों के संग्रहण के लिए भी काम किया जाएगा। इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग विस्तृत निर्देश जारी करेगा। एक गांव वृन्दावन गांव बनेगा, फिर अन्य गांवों में भी यही व्यवस्था लागू की जायेगी।