MP Election 2023: कांग्रेस का आरोप जब बीजेपी पर मुसीबत छाई है शिवराज को लाडली बहना याद आई है!
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होगा भारतीय निर्वाचन आयोग ने 9 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता की घोषणा भी कर दी है इसी बीच कांग्रेस और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप जारी है कांग्रेस पार्टी ने सोसल मीडिया के माध्यम से कहा है की बीजेपी सरकार डर गई है।
कांग्रेस का कहना है भारतीय जनता पार्टी हार के साए में जी रही है वह हार मान ली है और जब जब BJP पर संकट छाया है तब लाडली बहना याद आई है आपको बता दें इस बार चुनाव में लाडली बहना योजना बीजेपी के लिए एक अहम फैक्टर साबित हो सकती है।
जब बीजेपी पर मुसीबत छाई है,
शिवराज को बहना याद आई है।“अब बर्दाश्त नहीं होता” pic.twitter.com/hme9daBlst
— MP Congress (@INCMP) October 18, 2023