MP Election 2023: MP विधानसभा के दौरान इन जिलों में तैनात होंगे हेली एंबुलेंस जानिए वजह!

MP Election 2023: MP विधानसभा के दौरान इन जिलों में तैनात होंगे हेली एंबुलेंस जानिए वजह!
MP Assembly Election मध्य प्रदेश में निर्विघ्न और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव करवाने के लिए निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है पर्याप्त सुरक्षा इन्तेजामों को सुनिश्चित करने के साथ आयोग ने राज्य सरकार को हेली एम्बुलेंस Helicopter Ambulance की तैनाती के लिए कहा है हेली एम्बुलेंस मध्य प्रदेश के तीन संवेदनशील जिलों में मतदान के दिन तैनात किए जाएंगे।
भारत चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि नक्सल प्रभावित तीन जिलों बालाघाट मंडला और डिण्डौरी में विधानसभा चुनाव के दौरान हेली एम्बुलेंस तैनात करे राज्य का विमानन विभाग निजी क्षेत्र से किराये पर लेकर इन हेली एम्बुलेंस को तीनों जिलों में तैनात करेगा इनके किराये की प्रतिपूर्ति भारत चुनाव आयोग करेगा।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/32338/
इस लिए तैनात किया जाएगा हेली एम्बुलेंस
बताया गया है कि इन तीन हेली एम्बुलेंस की तैनाती विधानसभा चुनावों की पूरी अवधि के दौरान नहीं बल्कि सिर्फ मतदान के दिन तैनात किया जाएगा इससे अनावश्यक किराये का भार पड़ेगा जिस दिन मतदान होगा उसी दिन के लिये
ये हेली एम्बुलेंस तैनात किये जायेंगे जिससे किसी मतदानकर्मी या अन्य सरकारी सेवक के हताहत होने पर उसे तुरन्त वायुमार्ग से महानगरों के बड़े अस्पतालों में ले जाया जा सके इससे उसे समय पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सकेगा।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/32347/
नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनाव आयोग के लिए बनी चुनौती
यहां बताते चले कि नक्सली प्रभावित इलाकों में चुनाव कराना निर्वाचन आयोग के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण पूर्ण रहा है मध्य प्रदेश के मंडला डिंडोरी और बालाघाट जिले के नक्सली प्रभावित इलाकों में उग्रवादी संगठन चुनाव बहिष्कार की अपील करते रहे हैं
पूर्व में उनके द्वारा पोलिंग पार्टियों पर हमले की घटनाएं भी हुई है इसी वजह से निर्वाचन आयोग इन जिलों में सतर्कता बतौर एक्स्ट्रा फोर्स की तैनाती के साथ हेली एम्बुलेंस की व्यवस्था कर रहा है।