राजनीति

MP Election 2023: PM मोदी 60 हजार करोड़ की देंगे सौगात 36 उम्मीदवारों की लिस्ट होगी जारी!

MP Election 2023: PM मोदी 60 हजार करोड़ की देंगे सौगात 36 उम्मीदवारों की लिस्ट होगी जारी!

MP Election 2023 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश की यात्रा पर रहेंगे इस दौरान मोदी प्रदेश के बीना शहर में बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स सहित 50700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे सके साथ ही राज्य भर में दस नई औद्योगिक परियोजनाएं भी शुरू की जाएगी मध्य प्रदेश के बाद वह छत्तीसगढ़ की यात्रा पर जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश की यात्रा पर रहेंगे इस दौरान मोदी प्रदेश के बीना शहर में बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स सहित 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे इसके साथ ही राज्य भर में दस नई औद्योगिक परियोजनाएं भी शुरू की जाएगी मध्य प्रदेश के बाद वह छत्तीसगढ़ की यात्रा पर जाएंगे।

बीना में प्रधानमंत्री सुबह तकरीबन 11 बजे पहुंचेगे। इस बाबत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सारी तैयारियां कर ली हैं सीएम चौहान ने बीना पहुंच कर जायजा लिया और कार्यक्रम की समीक्षा की। वहीं रिफाइनरी कॉप्लेक्स को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा हब बनेगा

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/31416/

मिली जानकारी के अनुसार, कॉप्लेक्स में करीब 49,000 करोड़ रुपये से लगभग 1200 KTPA किलो-टन प्रति वर्ष एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन होगा, जो कपड़ा, पैकेजिंग और फार्मा जैसे अलग-अलग क्षेत्रों के लिए आवश्यक घटक हैं।

इससे देश की आयात निर्भरता कम होगी और प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में एक बेहतर कदम होगा तथा प्रदेश में रोजगार के नए अवसर निकलकर सामने आएंगे जानकारी के अनुसार प्रदेश के करीब 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं, औद्योगिक क्षेत्र में मध्य प्रदेश नए आयाम छूएगा।

कांप्लेक्स में तैयार होंगे 6 तरह के उत्पाद
प्रदेश में पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स का निर्माण कार्य अगले पांच साल में पूरा होगा अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या एक लाख से अधिक होगी जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में यहां नौ तरह के उत्पाद तैयार हो रहे हैं कांप्लेक्स बनने के बाद एचडीपीई, एलडीपीई, पाली प्रोपलीन, बेंजीन, टोल्यून और मिश्रित ज़ाइलीन बनेंगे।

वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी पीएम मोदी बड़ी घोषणा कर सकते हैं एजेंसी के अनुसार, चुनाव के सिलसिले में आयोजित हुई बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया है, जिनमें 36 सीटों पर उम्मीदवारों को फाइनल कर दिया गया है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button