मध्यप्रदेश

MP सरकार को मिले रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में ₹17,000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव

मध्य प्रदेश सरकार ने जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया। इस आयोजन में उद्योग जगत से 4000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कॉन्क्लेव में 700 से अधिक खरीदार और विक्रेता मिलते हैं। कॉन्क्लेव में 6 देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में देश के 30 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बैठक की। इस इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 17000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया।

मुख्यमंत्री ने स्वयं 67 औद्योगिक इकाइयों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें से 1530 करोड़ का निवेश किया जा चुका है। जिससे 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस दौरान 265 औद्योगिक इकाइयों को 340 एकड़ जमीन आवंटित करने का आदेश भी जारी किया। इन इकाइयों में 1800 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। जिससे 12 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

अशोक लीलैंड और बख्तरबंद वाहन निगम लिमिटेड के बीच 600 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। जिससे रक्षा क्षेत्र में बड़े काम होंगे। इसके तहत सेना के लिए टैंक बनाने का काम जबलपुर में किया जाएगा। रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए 50 एकड़ तक की जमीन 75% रियायत पर दी जाएगी। इस सम्मेलन में लगभग 17 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव स्वीकार किये गये। इससे 13,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button