MP News: ऑपरेशन थिएटर में मिली डॉक्टर बेटी को पापा के CM बनने की खबर

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम पर भाजपा आलाकमान ने एक बार फिर सबको चौंकाते हुए उज्जैन के विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की। मोहन यादव के नाम का ऐलान के बाद उनके समर्थक खुशी से झूम उठे। सीएम मोहन यादव के परिवार में भी जश्न छाया हुआ है।, लेकिन उस वक्त मोहन यादव की बेटी अस्पताल में थी उनको इस बात की पहले जानकारी नहीं थी
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/34556/
ऑपरेशन थिएटर में थी डॉक्टर बेटी आकांक्षा
मोहन यादव की बेटी आकांक्षा यादव एक डॉक्टर है जब मोहन यादव को एमपी का मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान हुआ तब उनकी बेटी अस्पताल में थी। आकांक्षा यादव ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन करने की तैयारी कर रही थी
फर्ज निभाकर मनाया जश्न
पिता के मुख्यमंत्री बनने की खबर के बाद आकांक्षा ने अपना फर्ज निभाना नहीं भूली। ऑपरेशन थिएटर में ही बेटी आकांक्षा को पापा के सीएम बनने की खबर जैसे मिली वह खुशी हो गई. ,लेकिन इस दौरान वह अपना फर्ज निभाना नहीं भूली उन्होंने पहले पेशेंट का ऑपरेशन किया फिर गीता कॉलोनी स्थित अपने परिवार के बीच पहुंची आकांक्षा भी परिजनों के साथ खुशी में मग्न हो गई
बहनों ने भी जताई खुशी
मुख्यमंत्री के लिए मोहन यादव के नाम का ऐलान होने के बाद उनकी बहनें काफी खुश हैं। मोहन की बहन कलावती यादव और पत्नी सीमा यादव के साथ उनके पिता ने भी अपनी खुशी जाहिर की। मोहन यादव के दो बेटे और एक बेटी के पिता