MP News : नाबालिगों ने पुलिस चौकी को टारगेट कर फेका पेट्रोल बम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
MP News : जबलपुर के गोरखपुर थाना अंतर्गत मांडवा पुलिस चौकी में पुलिस के सामने नाबालिगों ने चौकी पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। पुलिस ने आग को फैलने से पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से काबू पा लिया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। इस घटना में शामिल चार नाबालिग आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। ये सभी बाइक और स्कूटर पर सवार होकर आये हुए थे। 15 अगस्त को मांडवा पुलिस चौकी को इन लोगों ने निशाना बनाया था।
घर ना जाने पर पुलिस ने किया नाबालिगों को गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस के अनुसार गोरखपुर थाने की मांडवा कस्बे में पुलिस चौकी है। हबुलदार सतीश शुक्ला और हौलदार होमन लाल सोमवार की रात थाने में ड्यूटी पर थे। दोनों सिपाही रात में सड़कों पर घूम रहे युवकों को खदेड़ रहे थे। इस दौरान दो बाइक पे सवार और दो स्कूटी पर सवार चारों नाबालिग को पुलिस ने घर जाने को कहा, ना जाने पर गोराबाजार निवासी चार नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया।
नाबालिगों ने चौकी के बाहर पहुंचकर फेंका बम
उसी समय नाबालिग वहां से चली गई। थाने के बाहर दीपक मिश्रा, सचिन तिवारी, रत्नेश, दिनेश आदि पुलिसकर्मी खड़े थे। उसी समय चारों नाबालिग फिर चौकी के बाहर पहुंच गए। बाइक सवार नाबालिग के हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल थी, जिससे उसके सामने आग लग गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता नाबालिगों ने चौकी पर पेट्रोल बम फेंका और भागने लगे।
बम फेकनें के बाद चौकी पर हुई फायरिंग
चौकी पर पेट्रोल बम गिरा और गिरते ही उसमें आग लग गई। यह देख कुछ पुलिसकर्मियों ने नाबालिगों का पीछा किया तो कुछ ने चौकी पर फायरिंग का अभ्यास शुरू कर दिया। तभी पीछा कर रहे नाबालिगों को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया।
नाबालिगों ने बाइकों का छुपाया नंबर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने नाबालिगों के पास से उनकी एमपी 09 एनबी 8982 बाइक व स्कूटी जब्त की है। स्कूटर की नंबर प्लेट देखी तो वह टेप से चिपकी हुई थी। पुलिस ने जब टेप हटाया तो उसमें स्कूटर का रजिस्ट्रेशन नंबर MP 20 NZ 2315 मिला। पुलिस ने दो वाहनों को सीज कर चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।